महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रुद्रपुर भलुहि के पास बुधवार की देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मालूम हो कि एक स्कॉर्पियो जो गोरखपुर की तरफ जा रही थी उसकी भटहट की तरफ से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली से भिडंत हो गई। इस घटना में चार लोग घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस बुलाई गई और तीन घायलों को भटहट के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही एक गंभीर रूप से घायल विनोद शर्मा को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ट्रैक्टर-ट्राली में सवार इंद्रेश सिंह पुत्र हरिवंश सिंह और विनोद शर्मा पुत्र रामजआवँन शर्मा महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना के ग्राम रुद्रपुर भलुहि के निवासी हैं। वही दूसरी तरफ स्कॉर्पियो में सवार असब और आजम चिलबिलवा थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर के निवासी हैं। गुलहसन रामपुर चकिया थाना श्यामदेउरवा का रहने वाला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची श्यामदेउरवा पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।


