सरकार द्वारा महराजगंज के 7 ग्राम प्रधान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होंगे सम्मानित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज :- दिल्ली में आयोजित होने वाले गरिमामयी समारोह स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महराजगंज जनपद के 7 ग्राम प्रधान सम्मानित होंगे।

भारत सरकार द्वारा चयनित इन प्रधानों को पंचायत और जल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिए आमंत्रित किया गया है। इन ग्राम प्रधानों को अपने पति या पत्नी के साथ कार्यक्रम में भाग लेने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।

पंचायती राज विभाग की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए मिठौरा ब्लाक के परसौनी ग्राम पंचायत के प्रधान व प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष अनिल जोशी को चुना गया है। उन्हें पूरे उत्तर प्रदेश से चयनित 25 पंचायत प्रतिनिधियों में शामिल किया गया है। अनिल जोशी को पंचायती राज निदेशक द्वारा आमंत्रण भेजा गया है, जिसमें महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, स्वच्छता, पेयजल और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में किए गए कार्यों को मान्यता दी गई है। ग्राम प्रधान अरविंद कुशवाहा को उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल द्वारा आमंत्रण भेजा गया है, जिसमें उन्हें अपनी पत्नी के साथ समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया गया है।

निचलौल ब्लाक के बजहां उर्फ अहिरौली ग्राम पंचायत को ‘वाइब्रेंट विलेज योजना’ के तहत चुना गया है। इस योजना के अंतर्गत सीमावर्ती क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता दी गई है। यह योजना पहले ही पीलीभीत, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी जिले के ग्रामों में लागू की जा चुकी है।

जल शक्ति मंत्रालय ने जल संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले पांच ग्राम प्रधानों को भी इस राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है। इनमें परतावल ब्लाक के सेमरा चंद्रौली के ग्राम प्रधान सचिन सिंह, सदर ब्लाक के करमहां के अमरजीत, पनियरा ब्लाक के रजौड़ा पंजुम की सरोज सिंह, नौतनवा के हरपुर के गोपी तथा फरेंदा के मनिकौरा की संजू चौधरी शामिल हैं। इन्हें जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग के तहत “राष्ट्रीय जल मिशन” के अंतर्गत कार्यों की सराहना में दिल्ली बुलाया गया है। इन सभी प्रधानों को भारत सरकार के संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा व्यक्तिगत रूप से पत्र भेजकर उपस्थित होने की अपील की गई है।

समारोह में प्रतिभाग करने वाले सभी ग्राम प्रधानों की कार्यशैली और उनके पंचायत स्तर पर किए गए विकासात्मक कार्यों के लिए सम्मानित कर उनके मनोबल को बढ़ाया जायेगा। यह सराहनीय कार्य अन्य ग्राम पंचायत के लिए उदाहरण बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *