उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स) : सोनौली के प्रतिष्ठित व्यापारी व भाजपा नेता संजीव जायसवाल से एसएसबी जवान द्वारा बेअदबी से पेश आने पर व्यापारियों में भारी आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि वह शीघ्र ही एसएसबी के कमांडेंट से मिलकर जवान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराएंगे।
इस संबंध में चौकी प्रभारी सोनौली अनघ कुमार ने कहा कि ट्रक को हिरासत में लेकर उचित कार्रवाई की जा रही है।
