डीएम एवं एसपी ने मुहर्रम के दृष्टिगत  पैदल मार्च कर लोगों को कराया सुरक्षा का एहसास

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज, 05 जुलाई 2025, जिलाधिकारी  संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक  सोमेंद्र मीणा द्वारा मुहर्रम के दृष्टिगत भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया और पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया गया।


जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भिटौली, परतावल, श्यामदेउरवा, पनियरा मार्ग पर विभिन्न मस्जिदों का निरीक्षण किया और पुलिस अधिकारियों को सतर्क व भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने परतावल बाजार में गोरखपुर–महराजगंज मार्ग और परतावल–पनियरा मार्ग पर पुलिस बल के साथ पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया।


जिलाधिकारी महोदय ने पुलिस अधिकारियों कि मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रखने का निर्देश दिया। उन्होंने मुहर्रम जुलूस के तय मार्गों और ताजियों की ऊंचाई को लेकर दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि सोशल मीडिया पर कड़ी निगाह रखते हुए किसी भी तरह के अफवाह अथवा भ्रामक खबरों को फैलने से रोकें। कहा कि किसी भी जगह यदि कोई शरारत करने का प्रयास करता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही करें। उन्होंने अधिकारियों को दोनों समुदायों के प्रबुद्ध लोगों के साथ लगातार संवाद बनाए रखने का निर्देश दिया।


पुलिस अधीक्षक महोदय ने भी पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने संदिग्ध लोगों पर कड़ी निगाह रखने और क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित करवाने हेतु निर्देशित किया।


निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार और संबंधित थानों के पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *