कुख्यात टॉप 10 अपराधी चंदन सिंह को आजीवन कारावास

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सरेआम गोली मारकर की थी हत्या अब जेल में काटनी होगी पूरी उम्र

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो गोरखपुर

गोरखपुर जनपद  के चिलुआताल थाना क्षेत्र के कुशहरा निवासी कुख्यात टॉप 10 अपराधी चंदन सिंह को कोर्ट ने  पचास हजार रुपए जुर्माना के साथ आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

मालूम हो कि चिलुआताल थाना क्षेत्र के डोहरिया बाजार में दिवाली के दिन सरेआम गोली मारकर हत्या करने के मामले में कुख्यात देवकी नंदन उर्फ चंदन सिंह को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा के साथ ही 50 हजार रुपये अर्थदंड लगाया है। अर्थदंड न भरने पर 162 दिन की सजा अलग से भुगतनी होगी। चंदन वर्तमान में गौतमबुद्धनगर जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है।


अभियोजन पक्ष की ओर से सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता धर्मेंद्र दूबे एवं अतुल शुक्ल ने बताया कि 13 नवम्बर 2012 को दिवाली के दिन दोपहर बाद करीब 3 बजे संतोष सिंह अपने भतीजे वादी मुकदमा मुकेश सिंह के साथ मिठाई खरीदने आए थे। मुख्य चौराहे पर ही पुरानी रंजिश को लेकर चिलुआताल थाने के कुशहरा निवासी चंदन सिंह ने संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अपर सत्र न्यायाधीश अवनीश कुमार राय की कोर्ट ने चंदन को दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *