हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर तिवारी में मेन रोड से हरपुर तिवारी गांव में जो सड़क जाती है इसको मंडी समिति ने 2004 में निमार्ण कार्य कराया ऐसा ग्रामीणों का कहना है जो कुछ वर्षों बाद पूरी तरह खराब हो गई । लेकिन कोई जन प्रतिनिधि इस पर ध्यान देने को तैयार नहीं ।
इस सभी समस्याओं को देखते हुए पंडित नीतीश त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष शासन समिति परशुराम सेवा के संज्ञान में लेते हुए अपने गांव की जन समस्याओं को देखते हुए सड़क पर उतकर प्रदर्शन किया और मीडिया के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया की मंडी समिति और विधायक जी सभी लोगों को इसकी सूचना इससे पूर्व दिया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है बरसात के दिनों में जब छोटे-छोटे बच्चे सुबह स्कूल के लिए जाते हैं तो जूते हाथ में लेकर के जाते हैं तो बहुत ही भयावह स्थिति होती है । कितने लोगों का पैर तक टूट गया लेकिन तब भी जनप्रतिनिधि सोए हुए हैं।
इस अवसर पर ग्रामवासी अवधेश त्रिपाठी ,सुनील तिवारी, रितेश मणि त्रिपाठी , अनिरुद्ध चौधरी, प्रदीप यादव, जयराम यादव प्रधान पूर्व प्रधान रमेश यादव और अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।

