हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखिमा टोला बगहिया की रहने वाली सुनीता गौड़ का उनके गांव के ही निवासी कुछ दबंगों से पुराना विवाद चल रहा था। वृहस्पतिवार की सुबह लगभग सात बजे दबंग लाठी-डंडों से लैस होकर पीड़ित के घर पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव करने आए पीड़िता के पति को भी पीटा। शोर सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो हमलावर फरार हो गए। पीड़ित दंपति ने इसकी सूचना डायल 112 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया। पीड़ित सुनीता ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में चौकी प्रभारी परतावल जटाशंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मामला जमीन से संबंधित है। जांच पड़ताल करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
