निचलौल में पूर्वांचल पत्रकार एसोसिएशन के तहसील इकाई कार्यकारिणी का हुआ गठन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

निचलौल/महराजगंज- पूर्वाचल पत्रकार एसोसिएशन की ईकाई के गठन हेतु जिले के चार तहसीलों के क्रम में तहसील ईकाई निचलौल का गठन स्थानीय दुर्गा मैरेज हॉल में एक बैठक आहूत कर जिलाअध्यक्ष गणेश अग्रहरि की अध्यक्षता में सम्पन्न की गई।

बैठक में अपने उद्बोधन में जिलाअध्यक्ष ने कहा कि सामूहिकता से ही सफलता और न्याय अर्जित की जा सकती है। वर्तमान में पत्रकार बंधुओं को समय समय पर प्रताड़ना और जोखिमों का सामना करना पड़ रहा है किन्तु उनके निराकरण के लिए पत्रकार स्वंय असहाय महसूस कर रहा है। ऐसे में हमें संगठित होकर अपनी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। आज पीपीए ने हमारे इस सपने को साकार करने में अग्रणी भूमिका निभाई है। बैठक को संबोधित करते हुए नवनियुक्त तहसील अध्यक्ष संजय कुमार ने सभी उपस्थित पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि निचलौल की धरती पर अब किसी पत्रकार का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हमें पीपीए के संगठित प्रयास को प्रत्येक साथी को बल प्रदान करने में तत्परता दिखाने की आवश्यकता है। नवनियुक्त संरक्षक समीर सिद्दीकी ने संगठन की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि मात्र जुड़ने से ही सफलता संभव नहीं होगी। उसके लिए समयदान की जरूरत होगी। संगठन तो बहुत बनाये गये किन्तु सही मार्गदर्शन के बिना टूट के कगार पर खड़े हैं। इसी क्रम में तहसील ईकाई महराजगंज सदर अध्यक्ष सूरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वर्तमान में यह सर्वविदित हो चुका है कि पत्रकारों का हित पीपीए संगठन से ही संभव है।
नवगठित कार्यकारिणी में तहसील उपाध्यक्ष -सज्जाद अली, सचिव -गोवर्धन गुप्ता, कोषाध्यक्ष -दीपक वर्मा, मीडिया प्रभारी -प्रभाकर मिश्र और संरक्षक-कैलाश मिश्र के नाम उल्लेखनीय हैं।

बैठक में नागेश्वर चौधरी, अध्यक्ष तहसील ईकाई फरेंदा बाबूलाल गुप्ता, दिनेश कुमार , राकेश चौधरी, घनश्याम कुशवाहा, गिरजा प्रजापति, राकेश, आलोक चौधरी, धनंजय पटेल, मनोज कुमार पटेल, रामानुज मिश्र संदीप पाण्डेय आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *