जिला पंचायत सभागार महराजगंज में किया गया आपातकाल की 50वीं बरसी पर एक संगोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज:-  25 जून 2025, बुधवार को बीजेपी  ने जिला पंचायत सभागार में आपातकाल की 50वीं बरसी पर एक संगोष्ठी का आयोजन जिला अध्यक्ष संजय पांडे की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिसकी मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश की ग्राम्य विकास मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम रहीं।

इस संगोष्ठी के अवसर पर ग्राम्य विकास मंत्री गौतम ने कहा कि 25 जून 1975 का आपातकाल भारतीय लोकतंत्र का काला अध्याय था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सत्ता के लिए संविधान के मौलिक अधिकारों का हनन करते हुए कुचल दिया और प्रेस की स्वतंत्रता समाप्त कर दी। इसके अलावा न्यायपालिका को दबा कर लाखों निर्दोष नागरिकों को बिना आरोप जेल में डाला गया। जिसके बाद जनसंघ, आरएसएस और अन्य राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए संघर्ष किया। जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में चले जनआंदोलन ने देश को लोकतांत्रिक मार्ग पर लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
इस अवसर पर पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने लोकतंत्र को जीवंत प्रणाली बताया। सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता बचाने के लिए संविधान की अवहेलना की। जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने कहा कि नई पीढ़ी को आपातकाल की वास्तविकता से अवगत कराना आवश्यक है। कार्यक्रम में मंत्री गौतम ने लोकतंत्र रक्षक सेनानियों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष रविकांत पटेल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठे लाल निगम समेत कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *