- प्राथमिक विद्यालय भिटौली में बच्चों का हुआ स्वागत, अन्नप्राशन कार्यक्रम भी आयोजित
- आंगनवाड़ी से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के बाद बच्चों को स्कूली शिक्षा समझने में होगी आसानी : चंद्रभूषण पाण्डेय
- वाल वाटिका से सर्वांगीण विकास के मानकों को प्राप्त कर सकेंगे बच्चे : बीईओ घुघली
हर्षोदय टाइम्स / विमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज के घुघली ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय भिटौली में घुघली ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली चंद्र भूषण पाण्डेय की उपस्थिति में बालवाटिका का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बच्चों का स्वागत समारोह आयोजित कर अन्नप्राशन कराया गया।

ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल ने भिटौली में फीता काटकर बालवाड़ी का उद्घाटन किया और बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग की कई गतिविधियां आयोजित की गईं। इनमें गर्भावस्था देखभाल के लिए गोद भराई कार्यक्रम शामिल था। जिसके अंतर्गत विशेष रूप से 6 माह की आयु पूर्ण कर चुके बच्चों के लिए अन्नप्राशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि ओमप्रकाश जायसवाल एवं बीईओ घुघली चंद्र भूषण पाण्डेय ने बच्चों को खीर खिलाकर बाल वाटिका की शुरूआत किया। इस अवसर पर बाल विकास विभाग ने शाला पूर्व शिक्षा सामग्री और स्वास्थ्य पोषण का स्टॉल भी लगाया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बीईओ घुघली चंद्र भूषण पाण्डेय ने कहा कि बालवाड़ी में सभी आधारभूत सुविधाएं मानक के अनुसार उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि आंगनवाड़ी से व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त करने के बाद बच्चों को स्कूली शिक्षा समझने में आसानी होगी। इससे वे सर्वांगीण विकास के मानकों को प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय, प्रधानाध्यापक राजेश उपाध्याय, आंगनबाड़ी सुपरवाइजर, ग्राम प्रधान, अध्यापक और ग्रामवासी उपस्थित थे।
इसी क्रम में प्राथमिक विद्यालय जोगिया में पूर्व सांसद प्रतिनिधि वीरेन्द्र सिंह एवं जोगिया कुटी के महंत बालक दास की उपस्थिति में भी बाल वाटिका का उद्घाटन कर स्वागत समारोह एवं अन्नप्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का सहयोग रहा।
