धूमधाम से मनाई गई संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार/महराजगंज-  14/04/2025, सोमवार को  नगरपालिका अध्यक्षा शकुंतला जायसवाल व प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी शैलेन्द्र कुमार द्वारा संविधान निर्माता डा० भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती के अवसर पर नगरपालिका परिषद सिसवा कार्यालय में बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

सभी गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण के उपरांत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए उनके द्वारा वंचितों/शोषितों और अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए किये गए उनके प्रयासों पर चर्चा की। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरजेश जायसवाल ने वार्ड नं 11 राजाजीपुरम (बेलवा चौधरी) में मुख्य अतिथि के रूप में अम्बेडकर भवन पर एवं वार्ड नं 8 महाराणा प्रताप नगर (गौरीकिशुन) में तथा वार्ड नं 9 सरोजनी नगर (बरवा सालिकग्राम) में बाबा साहेब डा0 भीमराव की मूर्ति व फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया। उसके बाद संविधान भावना के अनुरूप नागरिक दायित्वों के निर्वहन एंव गरीब व्यक्तियों के उत्थान में सरकारी नीतियों व प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने की शपथ ली गई। सभी गणमान्य लोगों द्वारा कमजोर वर्ग के लोगों के उत्थान के विषय पर चर्चा किया गया।

इस दौरान आर्यन जायसवाल, दीपक उपाध्याय, भगवंत प्रसाद, छटठीलाल, मदन यादव, श्रवण सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग व नागरिक, बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *