नवागत सीडीओ अनुराज जैन ने संभाला पदभार, विकास भवन का किया मुआयना

महाराजगंज

छोटेलाल पाण्डेय

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स), उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर से स्थानांतरित होकर आए नवागत सीडीओ अनुराज जैन (आईएएस) शुक्रवार को जिले में पदभार ग्रहण कर लिए। कार्यभार संभालने के फौरन बाद विकास भवन का मुआयना किया। सभी अधिकारियों को दो टूक में फरमान जारी किया कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को मानक के अनुरूप समय सीमा के अंदर पूरा कराएं। सभी अधिकारी समय से कार्यालय आएं। अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करें।

वैसे तो मूलतः लखनऊ के रहने वाले अनुराज जैन बिड़ला इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी पिलानी राजस्थान से इलेक्ट्रिक व इलेक्ट्रानिक में स्नातक इंजीनियर हैं। गणित विषय से परास्नातक अनुराज जैन वर्ष 2019 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले वर्ष 2017 में उनका चयन आईएफएस में हुआ था। महराजगंज स्थानांतरण के पहले वह अंबेडकर नगर में मुख्य विकास अधिकारी पद पर एक साल 11 माह कार्यरत रहे। मुख्य विकास अधिकारी पद पर प्रमोशन के पहले वह कानपुर नगर व मुरादाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं।

डीएम से मुलाकात कर जिले का समझा बिकास कार्य व संस्कृति

जिले की सीमा में पहुंचने के बाद नवागत सीडीओ का अनुराज जैन का पीडी डीआरडीए व बीडीओ फरेंदा ने फरेंदा दक्षिणी बाइपास पर स्वागत किया। वहां से सीधे कलक्ट्रेट पहुंच डीएम अनुनय झा से मिले। शिष्टाचार मुलाकात के दौरान नवागत सीडीओ ने डीएम से जिले की कार्य संस्कृति को समझने का प्रयास किया। शासन की प्राथमिकता वाले प्रमुख विकास कार्यों की जानकारी ली। विकास भवन पहुंच डीडीओ करूणाकर अदीब से पदभार ग्रहण किया। इसके बाद वह विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारियों से मिले। विकास भवन निरीक्षण के दौरान दीवारों पर आकर्षण पेंटिंग को सराहा। बातचीत में अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री व शासन की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों को समय से गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूरा कराना शीर्ष प्राथमिकता में रहेगा। अंबेडकर नगर में सीडीओ पद पर कार्य करने के अनुभव का यहां लाभ मिलेगा। सभी अफसर व कर्मी मनोयोग से काम करें। समय से कार्यालय आएं। अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें, यह व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *