महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा हरपुर तिवारी में एक तालाब में खुंटा डंडा गाड़ने व मिट्टी भरी बोरी रखने को लेकर विवाद हो गया। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। ग्रामीण सहदेव साहनी ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग छः बजे तालाब में मिट्टी भरी बोरी रखने की बात को लेकर गांव के ही इंद्रासन राजभर, इन्द्र कुमार, हरेंद्र व सूरज ने गाली गलौज देते हुए लाठी डंडों से पिटाई कर दी। जिससे मुझे गंभीर चोटें आई हैं।
इस मामले में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी इंद्रासन राजभर, इन्द्र कुमार, हरेंद्र व सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
