खेत की रखवाली कर रहे दो लोगों को अज्ञात वाहन ने रौदा ,एक की मौत,एक घायल

Blog उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा सिहुली परसा में  बीते शनिवार की रात एक दर्दनाक हादसा हो गया जहां पर एक किसान की मौत तथा दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना  के अनुसार यह दोनों किसान धान की नर्सरी की रखवाली कर रहे थे कि तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप वाहन ने इन दोनों को रौंद दिया।

मालूम हो कि ग्राम सभा सिहुली परसा निवासी बहादुर गोंड़ (58 वर्ष)। तथा शहामत अली (56 वर्ष) वनटांगिया मार्ग स्थित अपने खेत पर धान की नर्सरी की देखरेख करने  गए थे और देर रात थककर दोनों सड़क किनारे ही सो गए। तभी पिपरिया की ओर से  तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। इस  घटना में बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई तथा शहामत अली घायल हालत में खेत में पड़ा तड़पता रहा। पूरी रात वह मदद की आस में दर्द सहता रहा, लेकिन अंधेरे और सुनसान इलाके के कारण किसी को भनक नहीं लगी। रविवार सुबह करीब 5 बजे जब गांव के कुछ लोग टहलने निकले, तो सड़क किनारे बहादुर का शव देखकर शोर मचाया। आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही चौक थाना क्षेत्र के हल्का दरोगा पंकज सिंह मौके पर पहुंचे और घायल शहामत को तत्काल जिला अस्पताल भेजवाया। थानाध्यक्ष राम चरन सरोज ने बताया कि अज्ञात वाहन का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *