उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली /महराजगंज(हर्षोदय टाइम्स)! सोनौली बॉर्डर पर आज एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने जांच के दौरान 10 कार्टून में 1 हजार चाइनीज लाइटर और 13 कार्टून में 936 पीस डाबर रेड टूथ पेस्ट बरामद किया। पकड़े गए सामान की कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार रुपए बताया जा रहा है।
बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम गस्त कर रही थी। गस्त के दौरान सोनौली कस्बे के वार्ड नं 3 घनश्याम नगर के जगन्नाथ राम सुनरपाती जूनियर हाईस्कूल के पास से अबैध समान को पकड़ कर बरामद किया।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़े गए सामान को धारा 111 कस्टम अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया।


