डीएम और एसपी ने थाना भिटौली में किया जनसुनवाई

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

पिछले तीन शिकायतकर्ताओं से बात कर उनके निस्तारण के विषय में ली जानकारी

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज, 14 जून 2025 : जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक  सोमेंद्र मीणा द्वारा  थाना भिटौली में  थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई।
            
थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने फरियादियों की समस्याओं को सुना और गुण–दोष के आधार पर आए प्रकरण को निक्षेपित किया। जिलाधिकारी महोदय ने थाना समाधान दिवस पंजिका का निरीक्षण किया और पिछले थाना दिवस में आए 03 शिकायतकर्ताओं से बात कर उनके निस्तारण के विषय में जानकारी ली। शिकायतकर्ताओं द्वारा निस्तारण के प्रति संतोष व्यक्त किया गया।

इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी  ने भूमि विवाद के निस्तारण हेतु राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर  मौके पर जाकर निस्तारण का निर्देश दिया। अवशेष मामलों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी  ने आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सम्यक कार्यवाही द्वारा तय समयसीमा में और नियमानुसार शिकायतों को निस्तारित करें। उन्होंने गर्मी के दृष्टिगत थाने में आने वाले फरियादियों के लिए आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए भी कहा। पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि थानों का वातावरण इस तरह का बनाएं कि आमजन में थानों को लेकर भय होने के बजाय विश्वास पैदा हो और वो खुलकर अपनी बात थानों में कह सकें।

उपजिलाधिकारी सदर रमेश कुमार ने बताया कि प्राप्त शिकायतों के संदर्भ में जिलाधिकारी के निर्देशानुसार मामलों के निस्तारण हेतु कार्यवाही शुरू कर दी गई है। समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा
               
थाना समाधान दिवस में थानाध्यक्ष भिटौली सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *