हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल /महराजगंज जिले के विकास खण्ड परतावल अंतर्गत श्यामदेउरवां में स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में बड़ा मंगलवार के अवसर पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
भक्तों द्वारा राम भक्त हनुमान की पुजा अर्चना के बाद जयघोष के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। श्रद्धालुओं द्वारा राहगीरों को रोककर उन्हें प्रसाद दिया जा रहा था। यह कार्यक्रम दिनभर जारी रहा। हजारों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर रविन्द्र चौहान, मुकेश पाण्डेय, राधेश्याम यादव, चन्दन, रामजी कनौजिया, सोनू, अयोध्या, राधेश्याम गुप्ता, साधू, प्रशुराम, रामआशिष आदि मौजूद रहे।
