हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
घुघली/महराजगंज- बारीगांव में शादी समारोह के दौरान महिला का मोबाइल गुम होने के मामले में पीड़िता ने थाने में तहरीर दिया है। दिनांक 30/05/2025 को समय दोपहर करीब 02:00 बजे प्रार्थीनी ग्राम- पिपरा ब्राहमन उर्फ बारीगांव शादी में गयी हुयी थी जो ग्राम बारीगांव में ही प्रार्थिनी का मोबाईल कहीं गिर गया। काफी ढूढ़ने के बाद भी मोबाइल कहीं नहीं मिला।
पुलिस को दिए गए तहरीर में महिला शशि त्रिपाठी, पुत्री नरसिंह कृष्ण त्रिपाठी, निवासी ई. डब्ल्यू. एस. 98, ललिता पुरम कॉलोनी, राजेन्द्र नगर, थाना गोरखनाथ, जनपद गोरखपुर ने बताया है कि वह 30 मई 2025 को दोपहर लगभग 2:00 बजे शादी समारोह में शामिल होने बारीगांव पहुँची थीं।
शादी समारोह के दौरान उनका मोबाइल फोन रेडमी 14 प्रो (IMEI: 861491072756579, मोबाइल नंबर: 9532708432) कहीं गुम हो गया। काफी खोजबीन के बावजूद मोबाइल नहीं मिल सका।
पीड़िता ने इस संबंध में घुघली पुलिस से आवश्यक कार्रवाई करने और सर्विलांस के माध्यम से मोबाइल ट्रेस कराने की मांग की है ताकि फोन की लोकेशन का पता लगाया जा सके।
