हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बरवा राजा बरई पट्टी में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घट गई, जब खेत में काम कर रहे 72 वर्षीय किसान की अचानक मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारी के अनुसार, जनार्दन मौर्या (72) रोज की तरह अपने खेत में काम करने गए थे। दोपहर तक जब वे खेत से वापस नहीं लौटे तो आसपास के किसान उन्हें देखने पहुंचे। ग्रामीणों ने देखा कि जनार्दन मौर्या खेत में गिरे पड़े हैं और उनके शरीर में कोई हरकत नहीं है। यह दृश्य देखकर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बेटे बिकाऊ मौर्या ने बताया कि उनके पिता पूरी तरह स्वस्थ थे और रोजाना खेत का काम करते थे। अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर तहसीलदार देश दीपक भी मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी ली। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार करते हुए इसे स्वाभाविक मृत्यु बताया। तहसील प्रशासन की मौजूदगी में पंचनामा भरकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।

