सिसवा डाकघर में तैनात थे दोनों कर्मचारी
हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
कोठीभार/महराजगंज- सिसवा के कोठीभार स्थित डाकघर मे कर्मियों द्वारा अनियमितता की मामले में विभागीय कार्रवाई में विभाग ने एक कर्मी को निलंबित व एक दूसरे जगह स्थान्तरित करने का मामला प्रकाश में आया हैं।
सिसवा डाकघर में आधार संबंधित लगातार आ रहे शिकायतों व एक महत्वपूर्ण पत्र पासपोर्ट के गायब हो जाने के संदर्भ व आधार सुधार व नए आधार बनाये जाने को लेकर सरकारी शुक्ल से अधिक रूपये लिए जाने सहित अन्य मामलो में विभागीय जाँच में दोषी पाए जाने के उपरांत विभाग ने डाकघर में तैनात कर्मी शिवनारायन को निलंबित कर दिया वही दूसरे कर्मी श्रीनिवास को दूसरी जगह स्थानांतरित कर दिया हैं।
इस संबंध में प्रवर अधीक्षक डाकघर बाल कृष्ण पांडेय ने बताया कि जांच में आधार गड़बड़ी व अन्य कई शिकायतों में सत्यता पाए जाने के उपरांत कार्रवाई की गई हैं।
