परतावल/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)): आज दिन बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन ने परतावल ब्लॉक का औचक निरीक्षण किया। सीडीओ के अचानक ब्लाक पर पहुंचते ही ब्लॉक कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गया।
मालूम हो कि महाराजगंज मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ब्लॉक का निरीक्षण कर दस्तावेजों की जांच की। जांच के उपरांत ब्लाक सभागार में सीडीओ ने ब्लॉक के सभी सचिवों, टीए, एडीओ की उपस्थिति में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
इस बैठक के दौरान आवास, शौचालय, स्वयं सहायता समूह, आदिकार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सीडीओ ने कहा कि शासन से प्राथमिकता वाले कार्यों को तत्काल प्रभाव से पूरा करें। विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर विकास कार्यों में लापरवाही की शिकायत मिली तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान बीडीओ श्वेता मिश्रा, श्याम सुंदर तिवारी,दिलिप कुमार गौतम,दिलिप कन्नौजिया, आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
