अभी तक गड्ढा मुक्त नहीं हो सकी नगरपालिका क्षेत्र की सड़कें, ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

सिसवा बाजार/महराजगंज- उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के नगरपालिका सिसवा में सड़कों की हालत बदतर होती जा रही है। यहां की कई सड़कें टूट चुकी हैं, जिससे राहगीरों को हादसों का शिकार होना पड़ता है। वहीं सड़कें खराब होने की वजह से किसी व्यक्ति को इलाज के लिए ले जाने में काफी देर होती है।

योगी सरकार में गड्डा युक्त सड़कें बनाए जाने के दावे के बावजूद भी सड़कों में अभी भी गड्ढे बने हुए हैं. सिसवा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 10 सड़कों का बेहद बुरा हाल है। सड़के काफी पहले बनी है जो अब टूटकर गड्डायुक्त हो चुकी है। गिट्टीया इधर उधर बिखर गयी है। जिस पर चलना जोखिम भरा हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों के बाद भी अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। नगर पालिका क्षेत्र में अभी तक सड़कें पूरी तरह से गड्डा मुक्त नहीं हो सकी हैं। थोड़ी सी बरसात होने पर सड़के तालाब सी बन जाती है। इन सड़को पर आवागमन मुश्किल हो जाता है।

ग्रामीणों का कहना है कि इन गड्डों की वजह से अगर किसी को इमरजेंसी अस्पताल में ले जाना पड़े तो उसको समय से नहीं ले जाया जा सकता। कई बार तो टू व्हीलर वाहन चालक इन गड्डों को बचाने के चक्कर में हादसों का शिकार हो जाते हैं, लेकिन अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान ही नहीं है। शायद अधिकारी किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *