हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। नौतनवा तहसील परिसर में करीब 40 लाख रुपये की लागत से बनाई जा रही पोखरी और सौंदर्यीकरण परियोजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। निर्माण में बेहद घटिया सामग्री के इस्तेमाल और मानकों की अनदेखी की शिकायतों पर प्रशासन हरकत में आया है।
एसडीएम नवीन कुमार और तहसीलदार कर्ण सिंह ने सोमवार को निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर अधूरी निर्माण प्रक्रिया और घटिया सामग्री देखकर दोनों अधिकारी भड़क उठे। तुरंत प्रभाव से निर्माण कार्य रोकने के निर्देश दिए गए।
निर्माण कार्य में मानकविहीन ईंट और घटिया मटेरियल का उपयोग।
स्थल निरीक्षण के बाद निर्माण को तोड़ा जा रहा है। एसडीएम ने जेई को पत्र जारी कर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
एसडीएम के कार्यवाही के बाद,बने हुए चौतरे को तोड़ते मजदूर।

