सुरक्षा एजेंसीयों द्वारा मिले इनपुट के बाद सभी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर चौकसी बढ़ाई गई
हर्षोदय टाइम्स/ दिलीप कुमार पाण्डेय
महराजगंज 25 मई 2025 : एसएसबी तथा स्थानीय पुलिस द्वारा भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है । इस समय भारत-नेपाल सीमा पर सभी अंतरराष्ट्रीय चेक पोस्ट और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है । एसएसबी और स्थानीय पुलिस द्वारा वाहनों, व्यक्तियों, और सामानों की गहन जांच की जा रही है। सोनौली, नौतनवा, परसामलिक, बरगदवा और ठूठीबारी जैसे क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बढ़ाई गई है। क्योंकि सुरक्षा एजेंसियों को पाकिस्तान तथा बांग्लादेश के आतंकी की घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल तथा स्थानीय पुलिस संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त और जांच अभियान चला रही है। इस अभियान का उद्देश्य सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों को पूरी तरह रोकना है।




