हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज- नगर पंचायत परतावल में पनियरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह के नेतृत्व में परतावल चौक पर भारतीय सेना के अद्वितीय पराक्रम को समर्पित “तिरंगा यात्रा” में हजारों राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता व जनता सम्मिलित हुए।
पनियरा विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने संबोधन में कहा कि 22 अप्रैल को निर्दोष और निसहाय पर्यटकों के उपर हमला करके पाकिस्तान ने जो कायराना हरकत किया। उसका जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 मिनट में 9 एयर बेस को तबाह कर दिया। हिंदुस्तान ने जब हमला बोला तो पाकिस्तान में तबाही मचाने का कार्य किया हमारे देश के जवानों ने और इस जवाबी कार्रवाई में सिर्फ आतंकवादी ही मारे गए, पाकिस्तान की जनता को कुछ नहीं हुआ। उन्होंने ने तो धर्म पूछ कर मारा था लेकिन हिंदुस्तान के सभी धर्म ने मिलकर देश की सुरक्षा के लिए मोदी का साथ दिया।
आतंकिस्तान के आतंकवादियों ने महिलाओं को छोड़ा और कहा कि जाकर अपने नेता से बोलो। और जब मोदी ने कार्रवाई कराया तो उसकी सूचना देश की महिला सेना ने दीं। मोदी ने कहा कि ये आज का भारत है “अगर छेड़ोगे तो, छोड़ेंगे नहीं” विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि इस “भव्य तिरंगा यात्रा” में हजारों लोगों के साथ सम्मिलित होकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ। यह पद यात्रा “ऑपरेशन सिंदूर” की ऐतिहासिक सफलता को नमन करने और वीर सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य, बलिदान एवं राष्ट्र के प्रति उनके समर्पण को नमन तथा कृतज्ञता व्यक्त करने का अवसर है।
https://youtu.be/pDYqbJQ8h1w?si=MbmOVVCOULuoA-Mc
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री राजेश उर्फ बब्लू यादव, चेयरमैन प्रतिनिधि सतीश मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख आनंद शंकर वर्मा, ब्लॉक प्रमुख वेद प्रकाश शुक्ला, चेयरमैन उमेश जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष परतावल विवेक पटेल, मधु पाण्डेय, शुभलक्ष्मी सिंह, प्रवीण कृष्ण त्रिपाठी, अजय गौतम, लाल जी चौधरी, अर्जुन सिंह, सलाउद्दीन खान, उमर अली, प्रज्ञा मिश्रा, ममता भारती, प्रतिनिधि नन्दू दुबे, अंगद गुप्ता, सभासद विनय सिंह, साहब राय, मिथिलेश कुमार, कृष्णा महाजन, गणेश पाण्डेय, बलराम उपाध्याय, मनोहर मद्धेशिया, तेजप्रताप मोदनवाल, कौशल श्रीवास्तव सहित हज़ारों कार्यकर्ता व जनता जनार्दन रहें।


