हर्षोदय टाइम्स / सुनील कुमार प्रजापति
महाराजगंज जनपद के नौतनवा क्षेत्र के चकदह गांव में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए बनाई गई पानी की टंकी दिखावा साबित हो रही है। घरों तक बिछाई गई मानक विहीन पाइप लाइनों में लीकेज शुरु होते ही आपूर्ति रोक दी जाती है, जिससे कई वर्षों से टोटियों तक पानी नहीं पहुंच पाया और अधिकांश पानी सड़क व गली में फैल जाता है मजबूर लोग घरों में कम गहराई तक लगे छोटे हैंडपंप का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर है ।
मालूम हो कि गांव में वर्ष 2012 में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की अति महत्वपूर्ण हर घर शुद्ध पेयजल योजना के तहत कार्यदायी संस्था निर्माण खंड उत्तर प्रदेश जल निगम (ग्रामीण) ने पानी की टंकी का निर्माण कराया था । मुख्य गांव सहित कुछ मजरों में आधी- अधूरी पाइप लाइनें बिछाकर लोगों को कनेक्शन भी दिए गए हैं, लेकिन टेस्टिंग के समय से ही पाइप लाइनों में आज तक लीकेज को विभाग ठीक नहीं करा पाया है। जिससे योजना का लाभ लोगों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि इस गर्मी में यदि पेयजल की व्यवस्था ठीक नहीं हुई तो हम लोग प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । ग्रामीणों का कहना है गांव में टंकी बनाए जाने के बाद भी लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभागीय लापरवाही से पानी के लिए बिछाई गई पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त हो रही है।
चकदह निवासी खलमन ने बताया कि, चकदह गांव में जब टंकी का निर्माण कराया गया तो लोगों को खुशी हुई थी कि अब उन्हें शुद्ध पानी खरीदकर नहीं पीना पड़ेगा, लेकिन जर्जर व घटिया किस्म की पाइप लाइनों में लीकेज के कारण पेयजल योजना का लाभ नहीं मिल पाया।
चकदह निवासी जगदीश का कहना है कि गांव के पानी की टंकी शुद्ध पेयजल के लिए कनेक्शन दे दिए गए हैं, लेकिन पानी की आपूर्ति सिर्फ दिखाया है। इससे लोग अपने को ठगा महसूस कर रहे हैं। अधिकारी समस्या के समाधान में रुचि नहीं ले रहे हैं।
चकदह निवासी दयाशंकर का कहना है कि, गर्मी बढ़ते ही शुद्ध पेयजल का संकट बढ़ गया है, पानी की आपूर्ति न होने से टोटियां सूखी पड़ी है। रघुवंशी साहनी ने बताया कि शुद्ध पेयजल के अभाव में लोग योजना पर सवाल खड़े कर रहे हैं विनोद साहनी, चकदह हैंडपंप खराब, पानी के लिए भटक रहे फरियादी।

