हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- सदर कोतवाली क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर डीजल की जगह पानी भरने का मामला सामने आया है। शास्त्री नगर निवासी अंकित ने अपनी स्कॉर्पियो में 510 रुपए का डीजल भरवाया। वाहन कुछ ही दूर चलकर बंद हो गया।
जांच में वाहन के मीटर बॉक्स में पानी मिला। पेट्रोल पंप संचालक ने स्थानीय मैकेनिक से मरम्मत कराने की बात कही। अंकित ने अधिकृत महिंद्रा एजेंसी में मरम्मत की मांग की, लेकिन पंप संचालक ने मना कर दिया। इसके बाद वाहन मालिक अपनी स्कॉर्पियो पंप पर छोड़कर चले गए।
वाहन मालिक के अनुसार, इसी पंप पर 3-4 अन्य वाहनों में भी डीजल की जगह पानी भरा गया। सभी वाहनों की मरम्मत स्थानीय मैकेनिक से करवाई जा रही थी।
फिलिंग स्टेशन के सेल्स मैनेजर ने टैंकर खाली होने और बारिश को समस्या का कारण बताया। उन्होंने कहा कि टैंकर खाली होने के बाद तीन-चार गाड़ियों में डीजल भरा गया था।
पीड़ित ने गुरुवार को जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
जिला पूर्ति अधिकारी एपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। सप्लाई इंस्पेक्टर को जांच के लिए भेजा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
