प्रधानाचार्य डा० दीनबन्धु शुक्ल  को  बनाया गया माध्यमिक शिक्षा विभाग के जनपदीय क्रीड़ा सचिव

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जिले के नगर पंचायत परतावल में स्थित पंचायत इंटरमीडिएट कालेज के प्रधानाचार्य डा० दीनबन्धु शुक्ल को माध्यमिक शिक्षा विभाग के जनपदीय क्रीड़ा सचिव बनाया गया है।

मालूम हो कि जिलाविद्यालय निरीक्षक प्रदीप शर्मा की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में जनपद के प्रधानाचार्यों तथा व्यायाम शिक्षकों की बैठक सम्पन्न हुई। इसमें जनपद के माध्यमिक खेलों के विकास तथा उसके प्रभावी संचालन पर चर्चा की गई। खेलों के सफल आयोजन तथा संचालन के लिए सर्वसम्मति से डा० शुक्ल को सचिव मनोनीत किया गया जबकि डी०ए०वी० नारंग इंटर कालेज घुघली के व्यायाम शिक्षक अजय श्रीवास्तव को सहसचिव बनाया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य धनंजय सिंह, सुजीत चौधरी, दयानन्द सिंह, रामगोपाल पाण्डेय, हरिन्द्र यादव, प्रभात पाण्डेय, डा० केके सिंह, अनिल त्रिपाठी, मृगेंद्र सिंह, लाल सिंह, ओबैदुल्लाह खान, अरुण पाण्डेय, विजय प्रताप सिंह, तेज प्रताप सिंह, गिरिजा शंकर, व्यायाम शिक्षक वीरेन प्रसाद, नवी आलम अंसारी, सूरज शुक्ल, डा० दिवाकर सिंह, राजकुमार राम, शिप्रा श्रीवास्तव, अंकित शुक्ला, अरविंद राय, देवेंद्र तिवारी, राकेश यादव, गिरिजेश वर्मा सहित जनपद के सभी व्यायाम शिक्षक एवं प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *