हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज- 14 मई 2025, गेहूं और धान के अवैध भंडारण के विरुद्ध तहसील नौतनवा में बड़ी कार्यवाही करते हुए दो प्रतिष्ठानों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
उपजिलाधिकारी नौतनवां नवीन कुमार ने अवगत कराया कि रविवार को तहसील नौतनवा के ग्राम बनरसिया कला में निवासी बसंत कुमार पुत्र अवधराज द्वारा गेहूं/चावल के अवैध भंडारण की सूचना प्राप्त होने पर मंडी सचिव और विपणन निरीक्षक की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर जांच कराई गई। जांच में निर्धारित स्टॉक से अधिक भंडारण मिलने पर 1,95,107 रुपए का दंडात्मक शुल्क आरोपित करते हुए राजस्व खाते में जमा कराया गया।
इस प्रकार मंगलवार को ग्राम समरधीरा स्थित मेसर्स जयसवाल किराना स्टोर्स, समरधीरा में भी उक्त टीम जांच की गई और नियमविरुद्ध तरीके से निर्धारित स्टॉक से अधिक के गेहूं/धान का भंडारण पाए जाने पर प्रतिष्ठान पर 2,74,721 रुपए का दंडात्मक शुल्क अधिरोपित करते हुए राजकोष में जमा कराया गया।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी महराजगंज के निर्देशानुसार ऐसे सभी प्रतिष्ठानों/व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जो नियमों का उल्लंघन करते हुए खाद्यान्नों का अवैध भंडारण कर रहे हैं।

