गंभीर अनियमीतताओं के चलते फरेंदा तहसील में तैनात लेखपाल गुलशन भारंती निलंबित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज



हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

(फरेंदा) महाराजगंज जनपद के फरेंदा तहसील क्षेत्र में तैनात लेखपाल गुलशन भारती को गंभीर अनियमीतताओं के चलते  निलंबित कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते वर्ष फरेंदा क्षेत्र के ग्राम सभा गुजरौलियां में आई बाढ़ के दौरान किसानो की फसल क्षति के नाम पर वितरित की गई सरकारी सहायता राशि में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई थी। आरोप है कि लेखपाल ने सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए अपात्र व्यक्तियों को भी राहत राशि बाटी जबकि वास्तविक पीड़ित किसानों को उनके नुकसान के अनुरूप सहायता नहीं मिल सकी।


इस संबंध में ग्राम प्रधान सोनू सिंह ने एक शिकायत प्रार्थना पत्र दिया था जिसमें वर्ष 2024-25 के दौरान आई भारी बाढ़ में कृषकों की फसल क्षति के मुआवजे के वितरण में गड़बड़ी और शासकीय धन के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया था।
तहसीलदार फरेंदा द्वारा इस शिकायत पर संज्ञान लेते हुए  जांच कराई गई। रिपोर्ट में प्रथम दृश्या यह पुष्टि हुई है कि राजस्व ग्राम गुजरौलिया में राहत पोर्टल के माध्यम से कृषि निवेश सहायता के लिए किए गए फीडिंग कार्य में कई अपात्र व्यक्तियों का भी चयन किया गया था। राजस्व लेखपाल गुलशन भारती ने इस लापरवाही के चलते ऐसे लोगों को भी सरकारी राहत राशि का भुगतान कर दिया गया जो इसके हकदार नहीं थे।

इस संबंध में ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत की थी। जिसके बाद जांच बैठाई गई जांच में अनियमितताओं की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लेखपाल गुलशन भारती को निलंबित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *