हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगज : उत्तर प्रदेश चुनाव अधिकारी महेंद्र नाथ पाण्डेय के स्वीकृति पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने पनियरा बिधान सभा के घुघली दक्षीणी मण्डल जखीरा से अरबिंद चौधरी को मण्डल अध्य्क्ष व सदर बिधान सभा घुघली उत्तरी से हेमंत गुप्ता को मण्डल अध्यक्ष नामित किया है। वही भोला मल्ल, निहाल सिह को जिला प्रतिनिधि नामित किया गया है ।
पनियरा बिधान सभा के विधायक ज्ञानेंद्र सिह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने कहा कि पार्टिय के शीर्ष नेतृत्व ने युवाओं के कंधे पर सगंठन की जिम्मेदारी दी है जिससे सगठन और मजबूत होगा। बिधायक ने सभी मण्डल अध्यक्ष व जिला प्रतिनिधियों को शुभकामना दी है।
घुघली ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ओम प्रकाश जायसवाल युवा नेता निर्भय सिह, जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा बर्ग बैजनाथ गुप्ता, भोला मल्ल ,रामसूरत सिह, आशीष कुमार गौतम , अजित मिश्रा,टिकोरी सिह, श्रीपति सिह,मनोज जायसवाल सहित भाजपा कार्य कर्ताओं ने शुभकामना व बधाई दी है।
