बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को विद्यालय परिवार द्वारा किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हाई स्कूल में दिव्या आनंद तथा इण्टर में आफताब सिद्दीकी ने पहला स्थान प्राप्त किया

महराजगन जिले के विकास खण्ड घुघली अंतर्गत ग्राम सभा लक्ष्मीपुर देउरवां में स्थित पैरामाउण्ट इण्टरमीडिएट कॉलेज  में इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले हाई स्कूल तथा इण्टरमीडिएट के परीक्षार्थियों को विद्यालय में सम्मानित किया गया। हाई स्कूल की परीक्षा में विद्यालय की छात्रा दिव्या आनंद ने 86.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, विद्यालय की छात्रा मुस्कान मद्धेशिया ने 86.16 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा तथा शैलेश चौहान ने 84.5 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय स्तर पर तीसरा स्थान प्राप्त किया l


इण्टरमीडिएट की परीक्षा में विद्यालय के छात्र आफताब सिद्दीकी ने 83.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया आकिफ सिद्दीकी ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान तथा 81.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अमन वर्मा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक बृजेश कुमार पाण्डेय तथा प्रधानाचार्य नवीन कुमार पाण्डेय ने शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों का माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।


इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक चन्द्रहास यादव, राजकुमार शुक्ला, अनिल कुमार तिवारी, सूरज चौधरी, मिथिलेश पटेल, इंद्रजीत यादव, संतोष कुमार पटेल, मनोज श्रीवास्तव, पंकज चौधरी, देवेन्द्र मणि त्रिपाठी, ओमकार यादव, कमरुद्दीन सिद्दीकी, राहुल शर्मा, प्रिया मणि त्रिपाठी, प्रमिला मिश्रा, अमीना खातून, प्रियंका सिंह, काजल विश्वकर्मा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *