हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
चौक/महराजगंज- चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखपुरवा गांव से झुंगवा चौराहा बेलापुर, केवलपुर खुर्द, चानकी तक को जाने वाली सड़क का हाल बेहाल है। राहगीरों को आने-जाने में काफी मुश्किल हो रही है।
एक तरफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़कों की हालात को सुधारने के लिए अपने अधिकारियों को सख्त हिदायत दिया। फिर भी शेखपुरवा से झुंगवा, बेलापुर, केवलपुर खुर्द, चानकी तक जाने वाली सड़क का बुरा हाल है। लेकिन सरकार के कुछ जिम्मेदार के कानों में जु तक नहीं रेंग रहा है जो कि सरकार के फरमान को ताक पर रखकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़े हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक कुछ समय पहले जब ये सड़क बनकर तैयार हुआ था तो झुंगवा चौराहा, बेलापुर, केवलपुर खुर्द, चानकी तक के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। कच्ची सड़क होने से राहगीरों व झुंगवा चौराहा के लोग काफी समस्या का सामना करना पड़ता था। खास कर बरसात में पानी भर जाने पर राहगीरी को दिक्कत झेलनी पड़ती है। आने-जाने में काफी मुश्किल दुश्वारियो का सामना करना पड़ता है। वहीं झुंगवा के अधिकांश लोगों का कहना है कि अब इस सड़क की हालत बहुत खराब हो गई है। छोटी-छोटी गिट्टियां उधड़ने लगी है और सड़क टूटने लगा जिसके कारण बड़ी बड़ी बोल्डर गिट्टियां भी पूरी तरह से दिखाई दे रही है। जिससे कई बार राहगीर गिरकर चोट भी खा जाते हैं। ये मुख्य सड़क कई गांव को जोड़ती है जिससे हमेशा इस पर लोगों का महराजगंज आना-जाना रहता है।
इस दोनों गांवों के अधिकांश लोगों ने फिर से इस रोड को बनाने व मरम्मत करने हेतु संबंधित अधिकारियों व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी से मांग की है।
