दो बाइक की आपस मे जोरदार टक्कर, एक गम्भीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

परतावल/महराजगंज जिले  के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत धरमौली के पास दिन बृहस्तिवार को दो बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, इस घटना में एक व्यक्ति पूरी तरह से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है।

मिली जानकारी के गंभीर रूप से घायल व्यक्ति की पहचान भिटौली अंतर्गत ग्राम सभा विशुनपुर खुर्द निवासी फ़सरुद्दीन पुत्रं जमालुद्दीन है । स्थानीय लोगों के बताने के अनुसार कप्तानगंज थाना क्षेत्र के रामपुर चौबे निवासी सुनील तथा रामप्रवेश पुत्रं रोहित राजभर कप्तानगंज के तरफ से बाइक सेआ रहे थे ,तेज रफ्तार होने के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ने से सामने से आ रही बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया , टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया गया। जहा पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद फसरुद्दीन व रामप्रवेश को जिला अस्पताल महराजगंज रेफर कर दिया गया जबकि अन्य को इलाज के बाद घर भेज दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइक को अपने कब्जे में लेकर परतावल चौकी भेज दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *