महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटवा में प्लाटिंग का करोबार करने वाले लोग प्लाटिंग वाली जमीन पर आने-जाने के लिए सरकारी जमीन पर अवैध रूप से रास्ता निकल रहे थे जिसकी जानकारी मिलते ही प्रशासन ने रोक दिया।
मालूम हो कि एक निजी प्लाटिंग कारोबारी द्वारा पीडब्ल्यूडी की सरकारी जमीन में अवैध रूप से रास्ता निकालने का प्रयास किया जा रहा था जिसको प्लाटिंग कर भूमि को अधिक दर पर बेचा जा सके जैसे इसकी जानकारी ग्रामीणों को मिली उन्होंने विरोध करते हुए तत्काल प्रशासन को सूचना दी सूचना मिलते ही सदर तहसीलदार पंकज शाही नायक तहसीलदार विवेक श्रीवास्तव हल्का लेखपाल रुद्र प्रताप तथा रामदेवरा थाना अध्यक्ष अभिषेक सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण कर पीडब्ल्यूडी की सरकारी भूमि की पैमाइश के लिए टीम गठित कर नवी करने की बात कही तहसीलदार ने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा निर्माण अथवा रास्ता निकालने का प्रयास किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


 
	 
						 
						