हर्षोदय टाइम्स/ राममिलन गुप्ता
महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत नगर पंचायत परतावल के बभनौली में एनएच 730 परतावल-कप्तानगंज मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित ट्राली ट्रैक्टर ने बाईक सवार गुड्डू पुत्र रामप्रीत (40 वर्ष) और संदीप पुत्र रमेश (25 वर्ष) निवासी ग्राम पंचायत कोटवा को जोरदार टक्टर मारकर मौके से फरार हो गया। जिसमें गुड्डू को हांथ पैर व सिर में गम्भीर चोटे आई है।
घायल व्यक्ति को एंबुलेंस की मदद से नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परतावल में लाया गया जहां पर मौजूद डॉक्टर अमित ने मरीज़ की स्थिती को गंभीर देखते हुए बी.आर.डी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।
