विचौलियों के हाथ कदापि न करें धान की बिक्री :  जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी महराजगंज

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज! जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी विवेक सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से सूचित किया है कि जनपद महराजगंज में धान खरीद वर्ष 2024-25 में कुल 167 राजकीय धान क्रय केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जिनमें खाद्य विभाग के 34, पी0सी0एफ0 के 61, यू0पी0एस0एस0 के 20, पी0सी0यू0 के 45, मण्डी के 03 तथा भा0खा0नि0 के 04 क्रय केन्द्र है।

उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा है कि धान का विक्रय बिचौलियों के हाथ कदापि न करें तथा राजकीय धान केन्द्रों पर ही अपने धान का विक्रय कर न्यूनतम समर्थन मूल्य (2300 रु0 प्रति कुन्तल) की दर पर भुगतान प्राप्त करें। भुगतान की धनराशि पी0एफ0एम0एस0 द्वारा किसानों के बैंक खाते में 48 घंटे के अन्दर जमा की जाएगी। धान के विक्रय में कोई समस्या आने पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय कंट्रोल रूम नं0 7839565009, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 9452297665, जिला प्रबन्धक पी0सी0यू0 7985379040, जिला प्रबन्धक यू0पी0एस0एस0, 9792331711, मण्डी सचिव, 7860754303 एवं प्रबन्धक भा0खा0नि0, 9760357140 पर कार्य दिवसों में जरूर सम्पर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *