हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/ महाराजगंज : आज दिन बुधवार को परतावल ब्लॉक परिसर में सीतापुर के दैनिक जागरण पत्रकार राघवेन्द्र वाजपेयी के हत्या के विरोध में पत्रकार एकजुट होकर शोक संवेदना व्यक्त किया और दो मिनट मौन रखकर मृतक की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया।
इस अवसर पर सभी पत्रकार ने एक स्वर में सीतापुर में पत्रकार की हत्या को लेकर कहा कि पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द करनी चाहिए। इसके साथ ही मृतक पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की गई है। प्रशासन की धीमी कार्यवाही पर नाराजगी जताते हुए पूरा पत्रकार समाज मृतक राघवेंद्र बाजपेयी के परिवार के साथ खड़ा है।
इस मौके पर विनय पाण्डेय, रामप्रवेश उपाध्याय, शेषमणि पाण्डेय, अनिसुर्रहमान, श्याम उपाध्याय, नवीन त्रिपाठी, अभय पासवान, शत्रुधन पाण्डेय, पुनीत वर्मा, सलाउद्दीन खान, कैलाश चौहान, राजन पटेल, अरविन्द यादव, योगेंद्र पाण्डेय, देवेन्द्र शर्मा, निशांतअहमद, रतन कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

