हल्दी कार्यक्रम से लौट रही दो महिलाओं की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत परतावल के  NH 730 कप्तानगंज मार्ग पर छातीराम नहर पुल के समीप शुक्रवार की रात 11:30 बजे अज्ञात वाहन  ने तीन महिलाओं को जबरदस्त टक्कर मार दिया। इस घटना में  दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसका इलाज चल रहा है।

मृत महिलाएं

मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात 11:30 बजे तीनों महिलाएं नगर पंचायत परतावल में स्थित राम अवध स्कूल में एक निजी कार्यक्रम हल्दी कार्यक्रम के बाद भोजन कर पैदल अपने घर नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या एक ( बभनौली) जा रही थी इसी दौरान अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को जोरदार टक्कर मार दिया । इस घटना में बिंद्रावती (45 वर्ष) पत्नी शिवचरण की मौके पर ही मौत हो गई और शकुंतला (46 वर्ष) पत्नी ईश्वर  का बीआरडी मेडिकल कालेज में इलाज के दौरान मौत हो गई । इसके अलावा तीसरी महिला फूलमती पत्नी रामसनेही का इलाज चल रहा है । वही इस घटना से नगर पंचायत परतावल के वार्ड संख्या एक मे गम का माहौल व्याप्त है ।

इस संबंध में चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *