पाकिस्तान पर भारत का ‘विराट’ विजय
हर्षोदय टाइम्स
नई दिल्ली । साल के सबसे बड़े मुकाबले में पाक पर एकतरफा विजय, विराट कोहली का नाबाद शतक और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत का शान से सेमीफाइनल में प्रवेश से देश के करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को टीम ने रविवार को खुशियों से भरा गुलदस्ता दे दिया।
हिसाब बराबर : विराट कोहली ने जैसे ही जीत का चौका मारा तो दिल्ली से दुबई तक हर देशवासी झूम उठा। भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर एक बार फिर पड़ोसी देश पर अपना दबदबा साबित कर दिया। इसी के साथ आठ साल पहले मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया, जब 2017 में पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत को हराया था। मेजबान पाकिस्तान अब टूर्नामेंट से लगभग बाहर हो गया है।
विराट की वापसी: पाकिस्तान ने भारत को जीत के लिए 242 रन का लक्ष्य दिया जिसे भारत ने 42.3 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। जीत के हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने न सिर्फ 51वां वनडे शतक (100*) जड़ा, बल्कि वे सबसे तेज 14 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। इस शतक के साथ विराट ने फॉर्म में लौटकर विरोधी टीमों के लिए खतरे की घंटी भी बजा दी। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बने विराट ने कहा, अहम मैच में इस तरह से बल्लेबाजी करना अच्छा लग रहा है। रोहित के आउट होने के बाद मेरा काम बीच के ओवरों में नियंत्रण बनाए रखना था। मुझे स्पिनरों पर जोखिम नहीं लेना था और तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाने थे।
■ दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच यह तीसरा मुकाबला था। तीनों में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की
■ दुबई में भारत ने अब तक आठ वनडे मुकाबले खेले हैं जिनमें से उसे सात में जीत मिली जबकि एक टाई रहा
टीम इंडिया ने बहुत बढ़िया खेला। आपने दुनियाभर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरा उतरकर सभी को गौरवान्वित किया है। – अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री
कुलदीप भी चमकेः स्पिनर कुलदीप यादव भी जीत में नायक बनकर उभरे। उन्होंने डेथ ओवरों में सलमान आगा, शाहीन, नसीम को आउट कर पाक को एक एक रन को
तरसा दिया पर वे हैट्रिक से चूक गए।
जनता का उत्साह : देशभर में न सिर्फ घरों में बल्कि मॉल और बाजारों में मैच देखने के इंतजाम थे। सिर्फ जियोहॉटस्टार ऐप पर एक वक्त 50 करोड़ से ज्यादा लोग मैच देख रहे थे।
■ 51 वां शतक विराट ने जड़ा 15 माह बाद वनडे में
■ कोहली 158 वनडे कैच पकड़ने वाले पहले भारतीय बने
■ तीनों प्रारूपों में कुल 82 शतक लगाए
सबसे तेज 14 हजार रन
अपने 51वें वनडे शतक के साथ विराट कोहली सबसे तेज 14000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए।
अंतिम क्षणों में अनोखा रोमांच तब देखने को मिला जब विराट को सैकड़े के लिए चार रन और भारत को जीत के लिए दो रन चाहिए थे। विराट ने खुशदिल की गेंद पर कवर्स में जैसे ही चौका जड़ा,
रन विराट ने 111 गेंदों का सामना करके बनाए
252 रन का लक्ष्य भारत ने चार विकेट खोकर हासिल किया
आज का दिन सुनहरे इतिहास में दर्ज हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पर लिखा, भारतवासियों एवं टीम इंडिया को ‘विराट’ विजय की हार्दिक बधाई!
