हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो वाराणसी
वाराणसी : शांत स्वभाव के अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा का कल गोदौलिया चौराहे पर भीड़ देखकर पारा चढ़ गया इसके बाद गोदौलिया के चर्चित काशी चाट वाले को जमकर फटकार लगाई और नियम पूर्वक दुकान लगाने का निर्देश दिया ।
मालूम हो कि कल शाम पैदल गश्त पर निकले अपर पुलिस आयुक्त डॉ एस चिनप्पा का पारा काशी चाट के बाहर लगी भीड़ और यातायात में बाधा को देखकर हाई हो गया, इस भीड़ के चलते पूरी एक लेन अधिकतर शाम से लेकर रात तक बाधित रहती है । जिसको देखते हुए अपर पुलिस आयुक्त चिनप्पा जी आज मालिक को बुलाकर जमकर फटकार लगाई और 1 – 2 दिन में व्यवस्था सुधारने का निर्देश दिया वहीं उन्होंने कहा कि व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर दशाश्वमेध थाना प्रभारी को दिया मुकदमा दर्ज करने का निर्देश भी दिया।
