आगामी त्योहारों के दृष्टिगत डीएम व एसपी ने किया आनंदनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश गोरखपुर महाराजगंज लखनऊ

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज/उत्तर प्रदेश –  जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा महाकुंभ व अगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आनंदनगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

दोनो वरिष्ठ अधिकारियों ने स्टेशन पर एंट्री–एग्जिट प्वाइंट, सहित प्लेटफार्म, टिकट घर आदि का निरीक्षण किया और ट्रेनों के समय सारिणी विशेषकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने प्लेटफार्मों की संख्या के बारे में भी पूछा। स्टेशन मास्टर द्वारा अवगत कराया गया कि कुल 03 प्लेटफॉर्म स्टेशन हैं, जिन पर रेलगाड़ियों का परिचालन होता है।

जिलाधिकारी  ने आरपीएफ व जीआरपी के अधिकारियों से वार्ता कर प्लेटफार्मों पर भीड-भाड़ के दृष्टिगत आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने रेलवे स्टेशन पर समय पर और सही सूचना की उद्घोषणा हेतु स्टेशन मास्टर को निर्देशित किया। कहा कि स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन हेतु एकीकृत और समन्वित ढंग से कार्य करें। स्टेशन पर अनावश्यक रूप से लोगों को एकत्रित न होने दें। किसी आकस्मिक स्थिति की दशा में तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने छुट्टियों के दिन और विशेष दिनों में अतिरिक्त पुलिस बल को स्टेशन पर तैनात करने हेतु निर्देशित किया और कहा कि किसी भी स्थिति में ध्यान देना है कि स्टेशन पर अव्यवस्था या अत्यधिक भीड़ न होने पाए।

निरीक्षण के दौरान एसओ फरेंदा प्रशांत कुमार पाठक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *