महराजगंज, 11 फरवरी (हर्षोदय टाइम्स) : सीआरसी गोरखपुर और जिला प्रशासन महाराजगंज के संयुक्त तत्वावधान में आईसीडीएस और आशा वर्कर के लिए एक दिवसीय जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग दिव्यागजनों के सशक्तिकरण हेतु लगातार प्रयासरत है, लेकिन आशा और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भूमिका दिव्यांगता न होने पाए इस दृष्टि से काफी अहम है। उन्होंने कहा कि सही समय पर टीकाकरण और उचित पोषण से दिव्यांगता को काफी हद तक रोका जा सकता है। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन सीआरसी गोरखपुर के राजेश कुमार यादव और नागेंद्र पांडे ने दिव्यांगता पुनर्वास में आईसीडीएस और आशा वर्कर की भूमिका के बारे में विस्तार से चर्चा किया।
वक्तागणों ने कहा कि आशा वर्कर और आईसीडीएस वर्कर दिव्यांगता की प्राथमिक रोकथाम में एक महत्वपूर्ण बिंदु हो सकते हैं। मंजेश कुमार ने सीआरसी गोरखपुर में संचालित वयोश्री आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सीआरसी गोरखपुर के निदेशक जितेंद्र यादव ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यशाला में 130 से ज्यादा आईसीडीएस और आशा वर्कर मौजूद रही।

इस अवसर पर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी शांत प्रकाश श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश कुमार, सीडीपीओ विजय चौधरी उपस्थित रहे।
