परतावल/महराजगंज : गोरखपुर जिले के पीपीगंज थाना में महाराजगंज जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बनकटिया निवासी राजकुमार यादव तथा उनके पारसनाथ यादव व पत्नी अंजली यादव के खिलाफ धोखाधड़ी समेत कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज है और आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहे थे। इनके विरुद्ध न्यायालय की ओर से बीते 29 अगस्त को गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। इसके बावजूद भी आरोपी न्यायालय के समक्ष हाजिर नहीं हुए।
इसके बाद कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच गोरखपुर की टीम ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई न्यायालय गोरखपुर की ओर से जारी किया गया। इसके अनुपालन में दिन बृहस्पतिवार को डुग्गी मुनादी कराते हुए आरोपियों के घर के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा किया गया।

क्राइम ब्रांच के उप निरीक्षक अनुप कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी राजकुमार यादव के गोरखपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में स्थित आवास एवं श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के बनकटिया स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है।

