हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/ महराजगंज : जनपद के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बसहिया खुर्द पेट्रोल पंप के पास परतावल-गोरखपुर मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल सवार को ठोकर मार दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार बसंत पंचमी के दिन श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा महम्मदा निवासी रामस्नेही उम्र 45 वर्ष साइकिल से परतावल जा रहे कि वह अभी बसहिया खुर्द पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे कि पीछे से बाइक सवार पुरैना निवासी गुलशन उम्र 20 वर्ष व सचिन उम्र 19 वर्ष ने जोरदार ठोकर मार दिया , इस घटना में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी परतावल पहुंचाया । जहां साइकिल सवार रामस्नेही की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने रामस्नेही को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
