प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मृत युवती के पिता का आरोप बिटिया की दहेज के कारण हुई हत्या
हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली / महाराजगंज: भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरा खादर गांव में एक युवती के फंदे से लटकता शव मिलने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया।
मृत युवती के पिता उमेश पुत्र बांकेलाल निवासी ग्राम भरपूरवा थाना पिपराईच जनपद गोरखपुर ने पुलिस को तहरीर दिया और कहा कि मेरी पुत्री मीरा उम्र 18 वर्ष की शादी सूरज पुत्र कैलाश निवासी ग्राम पिपरा खादर थाना भिटौली जिला महाराजगंज से 6 तारीख को होना सुनिश्चित था परंतु लड़की के पिता ने आरोप लगाया कि सूरज ने मेरी पुत्री मीरा को 10 दिन पहले बहला फुसलाकर अपने घर लेकर चला आया उसके बाद सूरज व उसके घर वाले उसे दहेज के प्रताड़ित करने लगे दिनांक 03 फरवरी 2025 को समय लगभग 12:00 बजे , सूरज और उसके पिता कैलाश लड़की की गला दबाकर हत्या का आरोप लगाया और लिखित तहरीर देकर प्रशासन से न्याय की मांग की है
जबकि लड़के वाले का कहना है कि हल्का-फुल्का कहा सुनी हुआ था जिसकी वजह से युवती ने फांसी लगा लिया । सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
