हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
पनियरा/महराजगंज : जनपद के नगर पंचायत पनियरा के शीतलपुर तिराहे के पास आज टीवीएस बाइक एजेंसी के सामने दिन के लगभग 12 बजे बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ज्वेलर्स की दुकान से महिला संचालक को झांसा देकर 100 ग्राम सोने के जेवर लेकर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पनियरा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार शीतलपुर तिराहे पर श्री राम ज्वेलर्स नाम से आनंद कुमार वर्मा की दुकान है। सोमवार को आनंद कुमार वर्मा किसी काम से बाहर निकले थे दुकान पर उसकी पत्नी बैठी थी।

आनंद कुमार वर्मा की पत्नी गुंजा के अनुसार दुकान पर नगर पंचायत की एक महिला और बैठी थी जो कुछ सामान लेने आई थी। इसी बीच बाइक से दो लोग आये और कान का टप्स दिखाने को कहा। वह दिखा रही थी तो और दिखाने को कहा इस दौरान वह सामान दिखा रही थी तो दोनों ने कहा कि अभी लेडिज के साथ आ रहे हैं तब ख़रीदेंगे। वह थोड़ा सा मुड़ी की जेवर की थैली लेकर दोनो बदमाश बाहर निकलकर बाइक से फरार हो गए तब गुंजा ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन टप्पेबाज बदमाश मुजुरी की तरफ भाग गये। उसने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल कर रहीं हैं।
पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है।

