हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज जनपद के पनियरा ब्लॉक क्षेत्र के एक अधिवक्ता जो आज दिन महराजगंज न्यायालय आ रहे थे कि रास्ते में उनके ऊपर कुछ लोगों द्वारा प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया गया । सूचना मिलने पर लोगों ने घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।
मालूम हो कि पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अनंतपुर मोथई निवासी अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मौर्य आज दिन सोमवार को जब न्यायालय जा रहे थे, तब चेहरी फार्म के पास बाइक सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने उन पर रॉड से हमला कर दिया। हमले में अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही गिर पड़े। हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर लोगों ने घायल अधिवक्ता को अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज जारी है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस नकाबपोश हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन कर रही है। इस घटना से महराजगंज के वकीलो में आक्रोश व्याप्त है।
