महराजगंज जनपद के विकासखंड परतावल अंतर्गत ग्राम पंचायत बनकटिया में स्थित श्रीमती मनोरमा देवी कन्या जूनियर हाई स्कूल में आज दिन शुक्रवार को विज्ञान दिवस के शुभ अवसर पर बच्चो द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने तरह-तरह के विज्ञान के मॉडल का प्रदर्शन किया जो सराहनीय था। कार्यक्रम के उपरांत विद्यालय के प्रबंधक गोरख नाथ दुबे ने बच्चों को पुरस्कृत किया।
इस दौरान कार्यक्रम मे उपस्थित राम आशीष , अमित कुमार दुबे, रीना गुप्ता, साबरून निशा, शकुंतला गुप्ता, दिव्या, तथा अभिवावक एवं अथितिगण ने बच्चो की सराहना की।
