जीएसटी सुधार से उपभोक्ताओं और मध्यम वर्ग को बड़ी राहत : प्रभारी मंत्री

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज, 21 सितंबर।  उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा ‘दयालु’ ने रविवार को धनेवा स्थित लोक निर्माण विभाग अतिथि भवन पर आयोजित प्रेस वार्ता में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए जीएसटी सुधारों पर विस्तार से जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लिया गया यह निर्णय महंगाई पर नियंत्रण और आम जनता की जेब को राहत देने वाला ऐतिहासिक कदम है। अब जीएसटी के केवल दो ही स्लैब (5% और 18%) रह गए हैं। पहले 12% और 28% की श्रेणियाँ समाप्त कर दी गई हैं।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि दूध, पनीर, रोटी और 33 जीवनरक्षक दवाओं पर जीएसटी पूरी तरह समाप्त कर दिया गया है। वहीं साबुन, शैंपू, टूथपेस्ट, टूथब्रश, साइकिल, नमकीन, कॉफी और पास्ता जैसी रोजमर्रा की वस्तुओं को अब केवल 5% जीएसटी स्लैब में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव महँगाई से जूझ रहे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देगा।

इसके विपरीत, गुटखा, पान मसाला, तंबाकू उत्पाद, बड़ी गाड़ियाँ और 350 सीसी से ऊपर की मोटरसाइकिलों पर कर बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। “जहाँ विलासिता और हानिकारक वस्तुएँ महँगी होंगी, वहीं आम जनता की ज़रूरी चीज़ें सस्ती होंगी,” उन्होंने कहा।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं (ब्लड टेस्ट, एमआरआई, एक्स-रे आदि) और शिक्षा से जुड़ी किताबों, कॉपियों, पेन-पेंसिल को भी जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। मोबाइल फोन, 32 इंच तक के टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन जैसी इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है। छोटे रेस्टोरेंट में भोजन पर भी अब केवल 5% कर लगेगा।

डॉ. मिश्रा ने कहा कि किसानों और छोटे व्यापारियों को भी इस सुधार से लाभ होगा क्योंकि खाद, कीटनाशक और कृषि उपकरणों पर जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है। इससे खेती की लागत कम होगी और किसानों की आय बढ़ेगी।

उन्होंने इस सुधार को “गरीब और मध्यम वर्ग के जीवन स्तर में सुधार की दिशा में क्रांतिकारी बदलाव” बताते हुए कहा कि यह 2047 तक विकसित भारत की दिशा में ठोस कदम साबित होगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह, सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया, प्रमुख विवेक गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष कृष्ण गोपाल जायसवाल, जिला महामंत्री बबलू यादव, नगर अध्यक्ष आकाश श्रीवास्तव, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष दिनेश जायसवाल और चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. सूरज सिंह भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *